महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने घोषणा के अनुरूप रक्षाबंधन के इस महान पर्व पर सभी माताओं, बहनों के लिए नि:शुल्क मेट्रो बस चलवाई

रेलवे स्टेशन से, मदन महल तक मेट्रो बस में महापौर ने कि माताओं, बहनों के साथ यात्रा

0 8

महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने घोषणा के अनुरूप रक्षाबंधन के इस महान पर्व पर सभी माताओं, बहनों के लिए नि:शुल्क मेट्रो बस चलवाई

रेलवे स्टेशन से, मदन महल तक मेट्रो बस में महापौर ने कि माताओं, बहनों के साथ यात्रा

महापौर, निगम अध्यक्ष, एम.आई.सी. सदस्य और पार्षद दल के साथ राखी बंधवाकर लिया सभी बहनों से आशीर्वाद

आपका भाई आपके साथ – महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू”

जबलपुर। मैं आप सभी माताओं, बहनों को प्रणाम करता हूंँ, आपका भाई आपके साथ है। यह कहते हुए आज मुख्य रेलवे स्टेशन पर उपस्थित माताओं, बहनों के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने निगम अध्यक्ष रिंकू विज और पार्षद दल के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन से मदन महल तक यात्रा की। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू, निगम अध्यक्ष रिंकू विज और उपस्थित पार्षदों ने माताओं, बहनों से राखी बंधवा कर उनका आशीर्वाद लिया। विदित हो कि रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने एक दिन पूर्व भी घोषणा कर दी थी कि रक्षाबंधन के इस महान पर्व पर सभी माताओं, बहनों के लिए मेट्रो बस आज के दिन नि:शुल्क चलेगी और किसी भी माताओं, बहनों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। आज सभी के साथ यात्रा करते हुए फिर से एक बार महापौर श्री अन्नू ने सभी माता बहनों से कहा कि आपका यह भाई हमेशा आपके लिए खड़ा है आपकी हर सुख दुख में हम सदैव आपके साथ रहेंगे आप सभी माताएं बहने हम सब पर अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, पार्षदगण, माताएं, बहने आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.