बिना बीमा के दौड़ रहा था ट्रैक, पुलिस का संरक्षण।

कबाड़ ट्रक को रोड में क्यों छोड़ दिया।

0 16

बिना बीमा के दौड़ रहा था
ट्रैक, पुलिस का संरक्षण।

कबाड़ ट्रक को रोड में क्यों
छोड़ दिया।

जबलपुर/ बिजली विभाग में महीना बंदी वाहन लगवाने की जुगत में महिला मालिक दोषी ड्राइवर को लेकर फरार हो गई
तीन पत्ती बिजली विभाग कार्यालय के सामने जर्जर ट्रक खड़ा है,
पुलिस विभाग ने ट्रक को अपने कब्जे में क्यों नहीं लिया यह चर्चा का विषय बना है, ट्रैक मालकिन तकनीकी खराबी करके बीमा लेने की जुगत लगा रहीं है।
महिला मीडिया में घटना के दिन अपने साथियों पर परेशान करने के गलत आरोप और विभाग के अधिकारियों और भी भुगतान न करने का आरोप लगा चुकी है। आगे भी किसी तरह के आरोप लगा सकती है। इस वाहन के मालिक ने अनेक चालकों को महीनों की तनखाह नहीं दी आज भी चालक मजदूरी के लिए चक्कर लगा रहे है। वाहन रोड से नहीं हटाया गया तो दुर्घटना हो सकती है।
बीमा कंपनी के नियमों के अनुसार हेवी लाइसेंस वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी होना चाहिए इसी लिए इस वाहन के ड्राइवर को घटना स्थल से भगाया गया था। जर्जर वाहन को पुलिस अभिरक्षा में लेने की मांग की है जिससे किसी पर आरोप ना लग सकें। साथ ही रोड में खड़े इस घटना करने वाले वाहन से जनहानि ना हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.