र्मदा किनारे एकत्र हुए भारत के बड़े उद्योगपति, जीतो के प्रादेशिक सम्मेलन में साझा किए सफलता के सूत्र एमपी-सीजी जोन कन्वेंशन ‘स्पर्श’ को मिला

अभूतपूर्व प्रतिसाद अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध मोटिवेशनल स्पीकर उज्ज्वल पाटनी व चेतन भगत ने उद्यमियों को ओजस्वी अंदाज में किया

0 35

नर्मदा किनारे एकत्र हुए भारत के बड़े उद्योगपति, जीतो के प्रादेशिक सम्मेलन में साझा किए सफलता के सूत्र एमपी-सीजी जोन कन्वेंशन ‘स्पर्श’ को मिला अभूतपूर्व प्रतिसाद अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध मोटिवेशनल स्पीकर उज्ज्वल पाटनी व चेतन भगत ने उद्यमियों को ओजस्वी अंदाज में किया प्रेरित अविस्मरणीय म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह व पूजा ठाकरे के जोशीले गीतों ने बांधा समा
जबलपुर। नर्मदा तट तिलवाराघाट स्थित होटल रॉयल ऑर्बिट के सभागार में शनिवार, 24 अगस्त को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के तत्वावधान में दो दिवसीय एमपी-सीजी कन्वेंशन स्पर्श का शुभारंभ हुआ। रविवार, 25 अगस्त को द्वितीय दिवस के कार्यक्रम उपरांत समापन समारोह का आयोजन होगा। मध्य शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद आशीष दुबे सहित देश के बड़े उद्योगपतियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध मोटिवेशनल स्पीकर व बिजनेस कोच उज्ज्वल पाटनी ने व्यापार की समृद्धि के अनुपम सूत्र सिखाए। साथ ही मोटिवेटर राइटर चेतन भगत ने अनोखी शैली में व्यापार की उन्नति के लिए मूलभूत सावधानियों को रेखांकित किया। शाम को रंगारंग म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह व पूजा ठाकरे के जोशीले गीत- संगीत ने धूम मचा दी। इस तरह आयोजन का शुभारंभ अविस्मरणीय हो गया।
जीतो के जोनल अध्यक्ष चौधरी सुबोध जैन,
चीफ सेक्रेटरी मयंक जोशी कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। संयोजक संजीव चौधरी ने संचालन किया। मंचासीन अतिथियों ने जीतो की स्मारिका का विमोचन किया। जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव राहुल बड़कुल, आशीष कोठारी, शैलेश जैन, जीतो यूथ के अध्यक्ष अंकित जैन, मयंक सिंघाई, जीतो लेडीज विंग की अध्यक्ष प्रीति जैन एवं विनीता बड़कुल ने बताया कि शुभारंभ व्यावसायिक नवाचार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।
बॉक्स…भारत के बड़े उद्योगपतियों ने अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर कर किया मोटिवेट : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति कांतिलाल ओसवाल, जीतो प्रेसीडेंट अपेक्स , चेयरमैन जीतो अपेक्स सुखराज नाहर, मनोज मेहता, सचिव जीतो अपेक्स, विनोद दुगर जेएटीएफ चेयरमैन, पृथ्वीराज कोठारी बुलियन किंग, इंजीनियर कमलेश सोजतिया जीतो अपेक्स सहित अन्य ने अपनी सक्सेस स्टोरी सुनाकर सभी को प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.