स्वस्थ जबलपुर साइकिलोंथोन ने किया शहरवासियों को प्रेरित

फ़िट जबलपुर हिट जबलपुर साइकिलोंथान का उद्घाटन

0 20

 

फ़िट जबलपुर हिट जबलपुर साइकिलोंथान का उद्घाटन के कैंट विधायक अशोक रोहानी एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेरक डॉ अनुराग सोनी एवं श्री नीलेश रावल के द्वारा किया गया । संघ के महाकोशल क्रीड़ा भारती एवं ब्रिटिश फ़ोर्ड फ़ाउंडेशन स्कूल के तत्वाधान में 29 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 7.30 बजे विद्यार्थी प्रबुद्धजनों एवं शहर के नागरिक साइकिल पर सवार होकर ब्रिटिश स्कूल राइट टाउन से मालवीय चौक करमचंद चौक तीन पत्ती चौक होते हुए शास्त्री ब्रिज से पुनः वापस ब्रिटिश स्कूल आएं। इस दौरान समस्त लोगों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था थी । इस साइकिलथॉन का उद्देश्य जबलपुर के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति चेतना विकसित करना था एवं लोगों को फ़िट रहने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह वृहद कार्यक्रम किया गया था ।इस कार्यक्रम में लगभग 900 साइकिल सवार शामिल थे | जबलपुर शहर के लिए यह गर्व का विषय है कि इतने बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का क्रीडा विभाग जन चेतना विकसित करता है । । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रिटिश फ़ोर्ड फाउण्डेशन के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय प्रेरक डॉक्टर अनुराग सोनी , क्षेत्र संयोजक श्री अनंत डीके , विभाग संयोजक प्रकाश विस्फटे , समाजसेवी विशाल दत्त, महानगर अध्यक्ष मनोज सिंह भीष्म सिंह नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य कीड़ा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.