निरंतर सेवा जारी है

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान

0 49

निरंतर सेवा जारी है
इसी क्रम में डी.एन.ए.वेलफेयर ने आज प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन पर ,”एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान”की तर्ज पर डी.एन.ए.वेलफेयर सोसाइटी एवं एवं एनडीआरएफ 11 टीम के संयुक्त तत्वाधान में अधारताल तालाब के किनारे🌲🌴🌳 वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कि 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखते हुए साप्ताहिक 100 पौधे सकुशल लगाए गए और उन्हें वृक्ष बनाने का प्रण लिया गया जिसमें कि मुख्य अतिथि दीवान आधार सिंह वार्ड नंबर 7 अधारताल के पार्षद श्री बाबा श्रीवास्तव, आकाश रजक, अधारताल तालाब समिति के अध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल जी एवं विशेष सहयोग के रूप में रेखा कुमारी इंस्पेक्टर , एन.डी.आर.एफ 11 वाराणसी एंड टीम सुनील गर्ग डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर मध्य प्रदेश, अभिमन्यु सिंह जी, डी.एन.ए. वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कविता (डॉली) जी आशीष रजक, संजय विश्वकर्मा नितिन साहू ,पवित्र सिंगौर , एड विवेक वर्मा,ऋषभ रत्नाकर,याशिका वर्मा,मुस्कान रत्नाकर, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त के उद्देश्य से पौधारोपण लगातार जारी रहेंगा धन्यवाद
डी.एन.ए. वेलफेयर सोसायटी जबलपुर मध्य प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.