श्रमजीवी पत्रकार परिषद पाटन इकाई की कार्यकारणी घोषित
अध्यक्ष देवशंकर अवस्थी ने पत्रकारिता की बारीकी बताने हुए कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है इसलिये आपको सक्रिय रहना पड़ेगा एवं किस खबर को किस तरह से उठाना है
श्रमजीवी पत्रकार परिषद पाटन इकाई की कार्यकारणी घोषित
पाटन। श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नालिनकान्त बाजपेई के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष देवशंकर अवस्थी व जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा तथा शिव चौरसिया संभाग मीडिया प्रभारी की अनुशंसा पर श्रमजीवी पत्रकार परिषद पाटन ब्लाक के अध्यक्ष ठा. राजेंद्र सिंह ने कार्यकारणी घोषित की जिसमें पत्रकार राजेश नायक को संयोजक,इंद्रकुमार पटेल,सौरभ शर्मा,कुलदीप बबेले,राजा सिंह (पिपरिया) को उपाध्यक्ष वही अंकित जैन को सचिव,विवेक तिवारी को सहसचिव तथा हर्षित जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ ही पवन बर्मन,आसिफ मंसूरी,रोहित खत्री,रत्नेश साहू,खलक सिंह ठाकुर को सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नालिनकान्त बाजपेई ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया वही प्रदेश अध्यक्ष देवशंकर अवस्थी ने पत्रकारिता की बारीकी बताने हुए कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है इसलिये आपको सक्रिय रहना पड़ेगा एवं किस खबर को किस तरह से उठाना है इसको भी समझना पड़ेगा वही जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा व शिव चौरसिया ने उपस्थित सभी पत्रकारों को संगठित होकर साथ काम करने और संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए इस बात पर जोर दिया। नवनियुक्त तहसील इकाई के पदाधिकारियों की नियुक्ति पर संभागीय उपाध्यक्ष सुजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष राहुल महाजन,वरिष्ठ पत्रकार एड अभिषेक अग्रवाल ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन राजेश नायक वा उपस्थित पत्रकारों का आभार तहसील अध्यक्ष ठा.राजेंद्र सिंह ने किया