भजन सम्राट हेमंत ब्रजवासी प्रथम बार संस्कारधानी में देंगे प्रथम प्रस्तुति

संस्था अध्यक्ष श्री इन्द्रमोहन भटिया ने बताया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट श्री हेमन्त बृजवासी जी अपनी प्रस्तुति देने प्रथम बार संस्थारधानी आ रहे है।

0 13

 

भजन सम्राट हेमंत ब्रजवासी प्रथम बार संस्कारधानी में देंगे प्रथम प्रस्तुति

जबलपुर । पंजाबी महासंघ द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी एक भव्य सुरसंध्या एक शाम बंसी वाले के नाम का आयोजन स्थानीय सभागार मानस भवन जबलपुर 04 दितम्बर 2024 बुधवार को करने जा रहा है, पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष श्री इन्द्रमोहन भटिया ने बताया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट श्री हेमन्त बृजवासी जी अपनी प्रस्तुति देने प्रथम बार संस्थारधानी आ रहे है। कार्यक्रम संयोजक रिन्कू बिज ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष आकर्षण राधे कृष्ण की गोपियों के संग फूलों की होली एवं नटखट कन्हैया की माखन हॉडी (मटकी फोड़) का लघु रूप कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे, संयोजक कौशल सूरी ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए मानस भवन में कुछ अतिरिक्त बैठक व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जा रही है, कार्यक्रम प्रबंधक एवं राष्ट्रीय यूथ विंग अध्यक्ष नितिन भाटिया ने इस कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में बताते हुए कहा कि हमारी संस्था 04 दितम्बर को मानस भवन को लघु वृंदावन बनाने का प्रयास करेगी। इस हेतु बृजरज भी बुलवाई गई है एवं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए विख्यात चित्रकार विनय अम्बर सुप्रिया अम्बर उनकी टीम पिछले 1 माह से मंच की साज सज्जा की तैयारियाँ कर रहे हैं, संस्था सचिव श्री अरविन्द नैय्यर ने कहा कि यह कार्यक्रम भले ही पंजाबी महासंघ द्वारा करवाया जा रहा है, यह कार्यक्रम सम्पूर्ण संस्कारधानी वासियों को समर्पित है। सभी समाज वर्ग के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, पत्रकारवार्ता में निखिल पाहवा, राकेश महाजन, संजय चड्डा, पुनीत गुलाटी, रकोश विग, सतीश वर्मा (बॉबी), राजू मल्होत्रा, प्रेम खनूजा, शैलेन्द्र कपूर, सतीश बत्रा, अरनव नैय्यर, दीपक लाला, धीरज संभरवाल, तरूण आहूजा, नीरज भसीन, योगेश साहनी, रविश अरोरा, अक्षत भसीन, नीता चावला, एकता नैय्यर, नम्रता भाटिया, रूचि गुलाटी, निधि तनेजा सूरी विशष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.