छात्रो की बस के ऊपर पथराव करने वालों के विरोध पर महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने हनुमानताल थाना किया घेराव

नुमानताल थाने के अंतर्गत गुरुजनों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर आए छात्रों की बस में पथराव असमाजिक तत्वो के द्वारा किया गया था

0 49

छात्रो की बस के ऊपर पथराव करने वालों के विरोध पर महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने हनुमानताल थाना किया घेराव

आज महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा हनुमानताल थाने के अंतर्गत छात्रों की बस में पथराव करने वाले अरोपियो पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर हनुमानताल सीएसपी राठौर जी को ज्ञापन सौंपते हुए थाने का घेराव किया

जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानताल थाने के अंतर्गत गुरुजनों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर आए छात्रों की बस में पथराव असमाजिक तत्वो के द्वारा किया गया था ! बदमाशों ने बस ड्राइवर को कट्टा चमकाते हुए धमकाया। पत्थरबाजी से दो बच्चों और ड्राइवर को चोट आई है। चालक ने बस रोककर उनसे पथराव करने की वजह पूछी तो बदमाशों ने चालक के साथ अभद्रता की और कट्टा चमकाते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इससे वहाँ भय का माहौल बन गया था ! आज जो कृत्य निर्लज्ज अपराधियों द्वारा छात्रों के साथ किया गया है यह अशोभनीय है एवम इस कृत्य से प्रशासन ही नहीं बल्कि हमारे नगर की गरिमा एवम जबलपुर शहर की जो छवि धूमिल हुई है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।। क्षेत्र में घटित यह अपराध पुलिस प्रशासन की सजगता पर भी प्रश्नवाचक लगा दिया है।।क्या हमारी नगरीय पुलिस व्यवस्था इतनी कमजोर है की इस घटना का घटित हो जाना संभव हो सके।। एसोसिएशन द्वारा अपराधियों पर शीघ्रता से दंडनीय कार्यवाही करने की मांग की गई है जिसमें अंकुश चौधरी, राहुल अगरिया, रोहित कुरील, हर्ष प्रताप सिंह , शोभित नामदेव, प्रियश शर्मा, अंकित जैन, दर्शित जैन, अभिरूप चंदोलिया, नितिन पटरिया , राशिद खान, रॉबिन जैन, जोहेब खान,पवन रैदास, पुनीत चौबे, गौरव तिवारी, शोएब खान, ईमरान मंसूरी, नीरज वर्मा, रोहित नामदेव, प्रतीक जैन, एवं अन्य उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.