किसानों को नहीं मिल रही पसीने की कीमत

24 जिलों से आए किसानों ने दिखाई एकता, दिग्गज भी जुटे

0 7

 

 

जबलपुर,भारतीय किसान संघ महाकोशल प्रांत के प्रांतीय सम्मेलन में आज 24 जिलों के किसान शामिल हुए। किसानों ने जहां कृषि नीतियों की समीक्षा की तो वहीं किसानों की वैयक्तिक स्थिति पर भी गजन विमर्श किया। इस सम्मेलन में आम खास किसानों के साथ ही पद्म पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन धुर्वे व श्रीअन की ब्रांड एंबेस्डर लहरी बाई जैसी हस्तियां शामिल हुई। आयोजन को लेकर संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल सिंह पटेल ने बताया कि प्रति तीन वर्ष के बाद भारतीय किसान संघ का सम्मेलन शहर में हुआ। उ‌द्घाटन सत्र में किसानों के हित और हक की बातों

के साथ ही जिला इकाई के गठन पर चर्चा हुई। इसके बाद गावों में सदस्यता के बाद लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से ग्राम समिति, तहसील व जिला इकाई के स्वरूप पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि अधिवेशन में डिंडोरी के लोक कलाकार पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन धुर्वे व श्री अन्न की ब्रांड एंबेसडर लहरी

बाई का आना गौरव की बात है। पटेल ने बताया कि प्रति तीन • वर्ष के बाद भारतीय किसान संघ की नई सदस्यता की जाती है। जिसके बाद गायों में सदस्यता के बाद लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से ग्राम समिति, तहसील व जिला इकाई का गठन किया जाता है। उसके बाद प्रांत अधिवेशन का आयोजन कर प्रांत कार्यकारिणी का निर्वाचन

संपन्न होता है। इसी कड़ी में महाकौशल प्रांत का अधिवेशन मानस भवन मानस भवन में हुआ। आयोजन की तैयारियों कई दिनों से जारी थीं। संघ के जिला अध्यक्ष रामदास पटेल ने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी के निर्वाचन उपरांत शोभायात्रा का आयोजन होगा। जो मानस भवन, तीन पत्ती, मालवीय चौक, करमचंद चौक, ओमती, घंटाघर, कलेक्टर कार्यालय से होते हुए शहीद रघुनाथ शाह शंकर शाह की समाधि पर पुष्पांजलि के साथ समाप्त होगी। इस आयोजन में शहर-ग्राम एक हो गए। दो दर्जन जिलों से आए किसान प्रतिनिधियों की एक ही मांग थी, कि सरकार किसानों के हित पर कार्य करे। शोभयात्रा में किसान पारंपरिक स्वरूप में भी नजर आए, जो आकर्षण का केंद्र थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.