आज पुनः सतपुला से लेकर दर्शन तिराहा तक सड़क मार्ग के दोनों और अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई.

शहर की यातायात को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है

0 48

आज पुनः सतपुला से लेकर दर्शन तिराहा तक सड़क मार्ग के दोनों और अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई.. उक्त मार्ग में लगभग 80 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए.. सभी दुकान संचालकों के अधिक बढ़े हुए टीन शेड को अलग किया गया . एवं दुकान की सीमा से व्यापार करने के निर्देश दिए गए.. इसके अतिरिक्त यातायात को बाधित ना करने के लिए सभी दुकान संचालकों को ग्राहकों के वाहन, पार्किंग स्थल पर ही लगाने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त रानी ताल चौक से बलदेव बाग चौक तक कर्बला रोड गोल बाजार के चारों ओर नेशनल हॉस्पिटल के सामने एवं सुपर मार्केट से बड़े फवारा कमानिया गेट तक लार्डगंज पुलिस थाने के सामने एवं पेटी नाका से बिलहरी तक लगभग 60 से अधिक आतिक्रमण हटाए गए अतिक्रमण की टीम राजस्व विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा लगातार सड़क मार्ग मुख्य चौराहा पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए शहर की यातायात को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक प्रदीप शिंदे, अनुविभागी दंडाधिकारी रांझी रघुवीर सिंह मरावी, तहसीलदार धुर्वे जी रांझी राजीव मिश्रा.. अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं अश्विनी डाबर , थाना प्रभारी रांझी मरकाम जी.. दल प्रभारी जे. प्रवीण, राम मूर्ति कलार.. कुलदीप त्रिपाठी, बृज किशोर तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.