शिक्षको पर जिम्मेवारी है आने वाले समाज को चरित्रवान बनाने की – ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी

नियमित रूप से जुड़े शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया।

0 8

शिक्षको पर जिम्मेवारी है आने वाले समाज को चरित्रवान बनाने की – ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था से नियमित रूप से जुड़े शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाये देते हुए ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि शिक्षक अनेकों को शिक्षा देकर उनका जीवन संवार कर के अनेको के जीवन को सुगंधित बनाते है जिसके वजह से वे छात्र अपने जीवन को महका रहे हैं अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहे है | आज भौतिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा, भावनात्मक शिक्षा सब के बारे में जानते हैं लेकिन समय के अनुसार वर्तमान पीढ़ी को नैतिक, मूल्यनिष्ठ एवं आध्यात्मिक शिक्षा की आवश्यकता है। इसलिए हमें अपने छात्रो को प्रतिदिन कुछ न कुछ नैतिक शिक्षा पर समझाना चाहिए ताकि वे अपने जीवन में चारित्रिक रूप से सशक्त हो सके |

सभी को राजयोग का अभ्यास कराते हुए ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी ने कहा कि जीवन में परमात्मा में आध्यात्मिक ज्ञान को अपनाने से मूल्यों का विकास होता है | ये जीवन मूल्य हमारे समाज की दशा और दिशा को सकारात्मक राह पर चलने के लिए मार्गदर्शन दे सकते है |

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिको जयश्री मिश्रा, शशि बानी , हरिओम आनंद श्रीवास्तव , अर्पिता खरे , तनुज लाम्बा , परवीन लाम्बा, रेणु दुबे, रीता छाबडा, नीना मुकुल समेत अनेक शिक्षको का तिलक, एवं ईश्वरी सौगात भेंट कर सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.