मेडिकल से बाजनामठ तक चलना मुश्किल
सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण, ट्राफिक अवस्था भी गायब
जबलपुर:- मेडिकल से लेकर बाजनामठ जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ बड़े छोटे अतिक्रमण पैर पसार चुके हैं। यहां पर चलाना मुश्किलों से कम नहीं। ट्राफिक व्यवस्था जैसी कोई बात यहां पर देखने नहीं मिलतीं। सुबह , दोपहर और खासकर शाम के समय कई बार यहां लंबा जाम लगता है और निकालने वालों को भारी मुश्किलें होती हैं। यह बात किसी एक दिन की नहीं है रोज यहां यही स्थिति रहती है। फिर भी न जाने क्यों ना तो अतिक्रमण हटाने वाले इस तरफ आते हैं और ना ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी कभी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं।
शहर भर में अभी सड़क किनारे हो चुके अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई जारी है, लेकिन यह कार्रवाई करने वाले मेडिकल से लेकर बाजनामठ तक किसी अच्छे मुहूर्त को देखकर ही यहां कार्रवाई करने आएंगे। ऐसा लोगों का कहना है। सड़क किनारे दोनों तरफ छोटे बड़े, कच्चे, पक्के कब्जे बरसों से होते आ रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता। नागरिकों का कहना है कि यातायात में यही बड़े और पक्के अवैध कब्जे ज्यादा अवरोध पैदा कर रहे हैं इन्हें प्राथमिकता से हटना चाहिए।
जाम लगना आम बात इस सड़क पर दिनभर बड़े छोटे वाहनों की धमा चौकड़ी रहती है। यहां पर जरा जरा सी देर में जाम लगना आम बात है। पर यह सब जिम्मेदारों को नहीं दिखाई देता। दुकानों के सामने ही ग्राहक गाड़ियां खड़ी करके अपनी खरीदारी करने में व्यस्त हो जाते हैं और सड़कों पर फिर जाम लगना शुरू हो जाता है। और यह सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहता है। दिन में कई बार यहां से निकलने रेंगते हुए अपने घरों तक पहुंचाते हैं। ऑटो वालो भी यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
दुकानों के टीन शेड बाहर तक इस सड़क के किनारे हुए अतिक्रमक कार्यो ने बड़े-बड़े टीनो के शैडो अपनी दुकानों में लगा रखे हैं, जो कि बाहर तक आ गए। सड़क के किनारे पाथवे पर आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी हो जाति हैं। यहां से निकलने वाले अगर दुकानदारों से कहते हैं कि गाड़ियां तो कम से कम किनारे लगवाइए तो उल्टा दुकान दार उनसे लड़ने – झगड़ने लगता है। अतिक्रमण हटाने के लिए गठित की गई टीम इस तरफ कब आएगी यही इंतजार यहां के नागरिकों को रहता है।