मुख्यमंत्री के नाम एनएसयूआई ने सौंपा छात्र मांग पत्र, अश्लील वीडियो कांड पर NSUI ने कुलगुरु से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की।
जिला प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही से इतर संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करी है।
जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज NSUI ने जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव एव विश्वविद्यालय प्रभारी अचलनाथ चौधरी के नेतृत्व में कुलगुरु महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए पिछले दिनों हूई मानकुवर बाई महिला महाविद्यालय में हुए अश्लील वीडियो कांड पर उच्च स्तरीय कमिटी गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग की। जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रथम दृष्टया इस संबंध मे कार्यवाही न करना एव चुपी साधना घोर लापरवाही को दर्शाता है। वही इस संबंध मे कितनी पीड़ित छात्राएं है यह कहना भी मुश्किल होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही से इतर संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर पर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करी है।
इसके अलावा, NSUI ने कैंपस चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम छात्र मांग पत्र सौंपा, जिसमें पेपर लीक पर कड़ा कानून, छात्रवृत्ति में लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा-सबको प्रवेश नीति और छात्रसंघ चुनाव की बहाली जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य छात्रों की आवाज़ को बुलंद करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के माध्यम से NSUI प्रदेश सरकार को छात्रों की समस्याओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है। NSUI का यह अभियान प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों को संगठित कर उनके अधिकारों के लिए लड़ाई को एक नई दिशा दे रहा है।
आज इस ज्ञापन मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, अनुज यादव,मो अली,अचलनाथ चौधरी,साहिल यादव, नीलेश माहर, अपूर्व केशरवानी,राहुल रजक, राहुल यादव,हर्ष ठाकुर, यशु नीखरा, अनिल मिश्रा,पुष्पेन्द्र गौतम, प्रियांशु ठाकुर, सहित भारी संख्या मे छात्र उपस्थित थे