समर्थ भारत उद्योग” पर द्वि दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

इस युग में जब सभी इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जुड़े हुए हैं

0 39

 

संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर के प्रबंधन विभाग द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रदत्त द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 06 सितंबर 2024 को किया गया। संगोष्ठी शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना गीत से एवं अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से किया गया। इसके उपरांत संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. रश्मि पतरस द्वारा संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा (कुलपति, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर) ने अपने संदेश में कहा कि “भारतीय समाज की संरचना और आर्थिक पहलुओं का आँकलन विदेशी मापदंड के अनुरूप नहीं किया जा सकता है। भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के अन्य राष्ट्रों से पृथक है। युवाओं को रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए नए उद्योगों को बढ़ावा देना, स्टार्टअप के नए क्षेत्रों को तलाशना और अपनी योग्यता के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र का चयन करना आवश्यक है।”

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनायक देशपांडे (कुलपति, जी.एच. राईसोनी यूनिवर्सिटी, अमरावती) का उद्बोधन इस प्रकार था “आज डिजिटलीकरण के इस युग में जब सभी इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जुड़े हुए हैं और निरंतर उसके माध्यम से कार्य करते हैं ऐसे विषम दौर में हमें अपने अंतर्मन की बातों और भावों पर भी ध्यान देना आवश्यक है जिससे हम सही और गलत का फैसला आसानी से कर सके।” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष शासी निकाय परमश्रध्देय बिशप डॉ. जी. वलन अरासु ने अपने संदेश में कहा कि “आज हमारा राष्ट्र अनेक प्रकार की आर्थिक विषमताओं से जूझ रहा है ऐसे दौर में हमें प्रयास करना है कि उद्योगों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।” महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जे. बेन. एंटोन रोस ने अपने संदेश में कहा कि “संगोष्ठी का विषय आज की परिस्थितियों के अनुरूप है एवं सभी को एक साथ सम्यक प्रयास के द्वारा इस औद्योगिक लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान शोध स्मारिका के अतिरिक्त दो पुस्तकों का विमोचन किया गया- “मेंटरिंग द मैंटर्स : मूविंग टुवर्ड्स एनहँस्ड डिजिटाइजेशन”- डॉ. फा. जी. वलन अरासु, डॉ. रश्मि पतरस, डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव, “सर्विस सेक्टर इन इंडियाः प्रोस्पेक्टस एंड चैलेंजेस” डॉ. फा. जी. वलन अरासु, डॉ. फा. जे. बेन. एंटोन रोस, डॉ. रुपाली अहलूवालिया, डॉ. प्रीति जैन। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. रीना थॉमस एवं श्री एनोश फिलिप्स एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चित्रांशी वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप-प्राचार्य डॉ. कल्लोल दास, फा. प्रदीप रॉडरिक्स, सुश्री सीतिका पटेल, सुश्री अंबिया खानम, श्रीमती अमृता दवे, श्री वेनिश डेविड, सुश्री अग्रिमा तिवारी की मुख्य भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.