अवैध कारोबार नगर एवं ग्रामीण  को बना रहे उड़ता पनागर

जुआ सट्टा और नशे का सेफ स्पॉट बन पनागर 

0 6

 

 

पनागर नगर एवं ग्रामीण में अवैध व्यापार फल फूल रहे हैं जिसमें जबलपुर के लोग पनागर में अपना व्यापार चला रहे हैं और पनागर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की उदासीनता के चलते पनागर एक अवैध कारोबार का सेफ स्पॉट बनकर रह गया है जिसमें पनागर नगर एवम ग्रामीण में  पुलिस को पनागर में फल फूल रहे व्यापार की जानकारी की सुध नहीं है ऐसा प्रतीत हो रहा है पनागर के गांधी वार्ड जयप्रकाश वार्ड विवेकानंद वार्ड मौलाना वार्ड पडरिया छत्तरपुर  करौंदा परियट कुसनेर  गुरु नानक वार्ड बम्हनोदा बरोदा निभूरा आदि जगहों पर अवैध शराब जुआ सट्टा का व्यापार फल फूल रहा है और यहां तक ढावों में अवैध शराब का वितरण तेजी से चल रहा है और पुलिस एवं क्राइम ब्रांच इसकी शुद भी नहीं ले रही है

 

पुलिस को सब पता लेकिन कार्यवाही के लिए शिकायत का बहाना

पनागर पुलिस सहित क्राइम स्टाफ को सब पता है पनागर में अवैध शराब गैस रिफिलिंग जुआ सट्टा चल रहा है लेकिन अगर कोई शिकायत लेकर जाता है तो पनागर पुलिस शिकायत का हवाला देकर बात को टाल देती है और इस कारण से पनागर में अवैध व्यापार फल फूल रहा है

 

स्मेक नशीली पदार्थ और सट्टा जुआ का व्यापार पनागर को बना रहे उड़ता पनागर

उड़ता पंजाब की तर्ज पर पनागर क्षेत्र भी उड़ता पनागर बन गया है जबलपुर के लोग पनागर में कानून व्यवस्था की उदासीनता के चलते अब अपने पेड़ व्यापार को पनागर में ही बढ़ा रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी नशीली चीजों की चपेट में आ रही है और अपने घर का सामान बेचकर नशा कर रही है जिससे सोशल मीडिया में लोगों ने पनागर का नाम उड़ता पनागर रखा है

 

अब शराब की बिक्री हर वार्ड में जुआ सट्टा के लिए यह क्षेत्र कुख्यात

पनागर में पुलिस भी घूमती है और क्राइम ब्रांच के लोग भी आते हैं लेकिन इतना सब पता होने के बाद खाली हाथ लौट जाना संदिग्ता की ओर इशारा करता है पनागर के अभिषेक गौरव और आशुतोष वाजपेई ने बताया कि बह सोशल वर्कर है और पनागर थाना प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी है कि पनागर में अवैध व्यापार फल फूल रहे है लेकिन पनागर पुलिस उल्टा चोर कोतवाल को डांट लगाती है  पनागर पुलिस की उदासीनता के कारण आज नगर में गली-गली अवैध व्यापार फल फूल रहा है एवं नगर में सट्टा जुआ अवैध शराब नशीले पदार्थों का विक्रय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पुलिस विभाग एवं क्राइम विभाग के उचित अधिकारी इस पर कार्यवाही कर नगर की स्थिति को सुधारने का प्रयास करें

 

क्या कहना है इनका

 

अजय बहादुर सिंह थाना प्रभारी पनागर ने बताया कि हमे जानकारी मिलती है तो हम कार्यवाही करते है हमारा प्रयास गलत कामो पर रोक लगाना है जिससे अपराधों पर अंकुश लगे

 

प्रियंका करचाम सी एस पी ने बताया कि जो लोग अवैध व्यापार चलाने वालों की सूचना पनागर पुलिस को देते है अगर वे हमें सूचना दे तो हम जल्द ही उस पर अंकुश लगाकर कार्यवाही करेगे ओर हमारी मुहिम है कि पनागर सहित जुड़े क्षेत्रो में अबैध व्यापार ना हो

Leave A Reply

Your email address will not be published.