फुलपेज तकनीक से धान में अन्नदाता अब सादा एवं लांबा से मुक्त

-रोपाई एवं निंदाई से किसानों की चिंता दूर 

0 29

 

 

 

पनागर। धान की खेती में उत्पन्न होने वाले कचरे जैसे की सादा और लांबा में इस वर्ष किसानों को पूर्णता राहत प्राप्त हुई है। जब से उन्नत तकनीक और अच्छी किस्म की धान किसानों को प्रदान की गई है। जिस भी किसानों ने धान की डीएसआर तकनीक से सवाना कंपनी का फुलपेज -134 धान कि बिजाई की  है, उनकी धान पिछले वर्षों की तुलना में पूर्ण रूप से कुछ खास है। साथ ही साथ किसी भी प्रकार की रोग एवं कीट का सामना उन्हें नहीं करना पड़ रहा है, जिसके चलते किसने की लागत में भी काफी कमी आई हुई है।

‘सवाना’ कंपनी का फुलपेज -134 धान की बोवनी करने वाले भरदा गांव के किसान नरेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें 7 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से धान प्राप्त हुई थी, जिसके चलते सीधी बुवाई की गई। बताया गया कि इस उन्नत किस्म की धान में पानी का उपयोग भी उन्हें बहुत कम मात्रा में करना पड़ा। साथ ही दो स्प्रे की दवा भी उन्हें दी गई थी। जिसका दोनों स्प्रे होने के बाद खेत में सभी प्रकार का कचरा पूर्णता साफ हो गया और विशेष तौर पर जिससे कृषक हमेशा परेशान हुआ करता था, जैसे कि सादा और लांबा भी पूर्णतः नष्ट हो गया। कृषि विशेषज्ञ एवं सलाहकार राहुल सैनी ने बताया कि इस उन्नत किस्म वाली धान में पहला स्प्रे 10-12 दिन पर और दूसरा स्प्रे 25- 30 दिन पर करना है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती कि आने वाले सालो में अधिक से अधिक इस तकनीक का उपयोग कर, जिससे आप अच्छी  फसल प्राप्त करें वो भी कम लागत में। इस तकनीक के  कारण उन्हें रोपाई और निंदाई में लगने वाले अधिक से अधिक खर्च का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.