जबलपुर बनेगा स्वच्छता में नम्बर 1 – निगमायुक्त प्रीति यादव
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को गति प्रदान करने निगमायुक्त लगातार दिन रात कर रहीं हैं कड़ी मेहनत
शहर के नागरिकों से निगमायुक्त का आव्हान
अपने शहर को साफ सुथरा रखें, गंदगी हटाएॅं और जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाएॅं – निगमायुक्त प्रीति यादव
मानस भवन के मिनी हॉल में आयोजित स्वच्छता की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने टीम के सदस्यों को दिये टिप्स : शासन के निर्धारित माप दण्डों के अनुरूप अमला फील्ड में करें मुश्तैदी से कार्य
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, त्यौहारों पर चाक चौबंद सफाई व्यवस्था, मच्छर जनित रोगों पर रोक लगाने दवाईयों का छिड़काव, के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने निगमायुक्त की प्राथमिकता : अधिकारियों को पालन के लिए दिये निर्देश
मलिन बस्तियों में भी लगाई जा रही है स्वच्छता की चौपाल – आयुक्त
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव जबलपुर शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने तथा सम्मान दिलाने लगाताद दिन रात कड़ी मेहनत कर रहीं हैं। श्रीमती यादव एक ओर जहॉं सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर रहीं हैं वहीं दूसरी ओर स्वच्छता के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप फील्ड में काम करने स्वास्थ्य अमले को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य अमले को फील्ड में कैसे काम करें के संबंध में टिप्स भी बतलाए जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में उनके द्वारा स्वच्छता की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी के मिनी हॉल में आयोजित की गई, जहॉं पर उन्होंने स्वास्थ्य अमले को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने ईमानदारी से मेहनत करने के निर्देश दिये। बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, त्यौहारों पर चाक चौबंद सफाई व्यवस्था, मच्छर जनित रोगों पर रोक लगाने दवाईयों का छिड़काव, के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने की प्राथमिकता पर निगमायुक्त ने जोर देते हुए स्वास्थ्य अमले को अमल करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक के दौरान श्रीमती यादव ने शहर के नागरिकों से यह आव्हान किया है कि अपने शहर जबलपुर के लिए जागरूकता का परिचय दें एवं शहर को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ गंदगी हटाएॅं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के स्वच्छता अभियान में जबलपुर नगर निगम पूरी तन्यमता से जबलपुर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहा है इस प्रयास में शहर के आम नागरिकों की महात्वपूर्ण भूमिका होती है। निगमायुक्त ने सभी आम नागरिकों से आव्हान किया है वे सभी जागरूकता का परिचय देते हुए जबलपुर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
आज भी लगाई गयी स्वच्छता की चौपाल
निगमायुक्त के निर्देशानुसार आज भी शहर की मलीन बस्तियों में स्वच्छता की चौपाल लगाई गई। स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा अभियान चलाकर बस्तियों के नागरिकों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारियॉं दी गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान आज संभाग क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 75 महुआखेड़ा में (स्लम क्षेत्रों में बैठक) गतिविधि कराई गई। जिसमें चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता रखने की जानकारी दी गई एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया।
अभियान के माध्मय से नागरिकों को दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पोलीथिन उपयोग करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी देकर स्वच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। रहवासी क्षेत्रों के आम नागरिकों, आस-पास के दुकानदारों को घर एवं दुकान में बनाये जाने वाले सेप्टिक टैंक को सही तरीके से न बनाने एवं उसे हर तीन साल में साफ नहीं करवाने से होने खतरे एवं बीमारियों से अवगत करवाया गया। सेप्टिक टेंक के बारे में समझाते हुए उन्हें बताया गया कि हमेशा सेप्टिक टैंक में बनवाते समय दो चैम्बर एवं एक सोक पिट बनवाना चाहिए, हमेशा सफाई हेतु नगर निगम का टोल फ्री नंबर 14420 पर काल कर ही सेप्टिक टेंक की सफाई करवानी चाहिये। अभियान के समय मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र राज, स्वास्थ्य निरीक्षक के एल अहिरवार एवं स्वच्छता की टीम उपस्थित रही