सुप्तेश्वर गणेश भगवान की हुई महाआरती भक्तों को बांटा महाप्रसाद

0 21

 

जबलपुर । स्थानीय श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में श्री गणेश पर्व का शुभारंभ 7 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 अनंत चर्तुदशी तक मनाया जायेगा, विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्म आयोजित किये जा रहे हैँ, प्रातः अभिषेक किया जा रहा हैँ, आज समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया, श्री गणेश का गुणगान किया गए, आज की महा आरती, जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज, श्री शरद काबरा, श्रीमती तृप्ति ललित भल्ला, श्रीमती मंजू राकेश पटेल, अनिल जांगड़े, ज्योति मिश्रा, संजय राणा, विनय श्रीवास्तव अन्य भक्तो ने महाआरती की एवं भक्तजनों से श्री गणेश पर्व पर दर्शन, पूजन किया, श्रीमती किरण कोष्टा,अन्य साथी साथ रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.