पीडि़तों की सेवा के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सैकड़ों पीडि़तों को मिला नि:शुल्क उपचार व दवाईयां

0 43

जबलपुर। हम हैं न फाउण्डेशन, कार्यालय मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला जबलपुर और नायक मल्टी स्पेशलिस्ट एडवांस हार्ट सेन्टर के द्वारा ग्राम खबरा, तहसील मझौली में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर हम हैं न फाउण्डेशन के सदस्य रत्नेश राय ने पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अपनी सुपुत्रि ख्याति राय के जन्मदिवस के अवसर पर अनूठा कार्य कर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाया। जिसमें एक हजार से अधिक पीडि़तों ने अपना-अपना नि:शुल्क उपचार करवाते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान करवाई गई।

शिविर के दौरान नि:शुल्क, ईसीजी, बीपी, शुगर, नेत्र की जांच आदि की गई। इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा रेड्डी, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ त्रिशा नायक, डॉ जी एस नायडू, डॉ अनुज प्रताप सिंह, फिजियोथैरेपी डॉ सागर साहू, डॉ रितु पटेल, डॉ विपिन सिंह, डॉ जंहा आरा, आशुतोष खरे, कीर्ति श्रीवास्तव, सतीश पाठक, प्रभा पाण्डे, संतोषी मेहरा, हम हैं न फाउण्डेशन से रत्नेश राय, सुनील मालवीय, शरद विश्वकर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, सदस्य राजेश सिंह, मुकेश सेन, भारत सिंह परिहार, लाल सोनी, अमन सिंह चौहान, रविन्द्र पाठक, आशीष तिवारी, अनुराग दुबे, डॉ आशीष राय, अंकित राय आदि का शिविर के दौरान महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.