पहली बारी के सांसदों ने दिखाया उत्साह
वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट, रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139, यात्री सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
जबलपुर,पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल परिक्षेत्र के सांसदों की आज तिलहरी स्थित एक होटल में रेल अधिकारियों के साथ बैठक में नए सांसदों ने खासा उत्साह दिखाया। जबलपुर के आशीष दुबे सहित अन्य पहली बारी के सांसदों ने यात्री सुविधाओं पर जोर दिया। बैठक में कुल बुलाए गए ससांसदों में आधा दर्जन अनुपस्थित रहे। पर जो आए, उन्होंनो अपने क्षेत्र की अच्छी बातें कहीं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन और बहुमूल्य सुझाव का लाभ हमें अपनी सेवाओं को बेहतर करने में मिलेगा। बैठक में विभाग की ओर से रेलवे का परिचय, उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं तथा विकासात्मक कार्यों से संबन्धित प्रजेंटेशन सांसदों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में यात्री सुविधाओं से संबन्धित किए जा रहे कार्य, आधारभूत संरचना का विकास, गाड़ियों की क्षमता आवर्धन, दिव्यांग जनों, अमृत भारत स्टेशन योजना, वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट, महिलाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाएं जैसे अक्षिता सेफ बबल, मेरी सहेली अभियान आदि का विशेष उल्लेख किया गया। वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट, रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139, यात्री सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं सांसदों ने यात्री सुविधाओं पर फोकस करते हुए रेल अधिकारियों के सामने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। विभिन्न क्षेत्रों से आए ज्यादातर सांसदों की मांग नई ट्रेन चलाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, ट्रेनों का स्टापेज शुरू किये जाने तथा स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मांगे रखीं। बैठक में जहां रेलवे की तरफ से पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, जबलपुर मण्डल रेल प्रबंधक विवेकशील तथा रेलवे के सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित हुये वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये सांसदों में जबलपुर सांसद आशीष दुबे, सुमित्रा बाल्मीक, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, सागर सांसद लता वानखेड़े, सतना सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा एवं मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहे। हलांकि रेल मण्डल जबलपुर द्वारा 14 सांसदों को आमंत्रित किया गया था जिनमें से बैठक में केवल आठ सांसद ही उपस्थित हो पाये।