छात्रों के अधिकारों के लिए एनएसयूआई का ‘कैंपस चलो’ अभियान: जबलपुर में हस्ताक्षर अभियान संपन्न

हाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और अपनी आवाज़ को बुलंद किया।

0 25

 

जबलपुर, 13 सितम्बर 2024: एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) द्वारा चलाए जा रहे ‘कैंपस चलो’ अभियान के दूसरे चरण के तहत जबलपुर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रों के अधिकारों की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके हक दिलाने और उनकी मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए उन्हें संगठित करना है।

अभियान के तहत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर नर्सिंग महाविद्यालय, तकक्षीला महाविद्यालय, खालसा इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा महाविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और अपनी आवाज़ को बुलंद किया। छात्र मांग पत्र में चार प्रमुख मांगें शामिल की गई हैं, जो निम्नलिखित हैं:
* पेपर लीक पर कड़ा कानून: दोषियों को 20 साल की जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगे, और इसे सभी परीक्षाओं में लागू किया जाए। संस्थानों की जिम्मेदारियों की स्पष्टता के लिए उनकी मान्यता रद्द की जा सके।
* छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी: सभी छात्रवृत्तियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाए, छात्रवृत्ति के समय पर भुगतान को सुनिश्चित किया जाए, और फर्जी छात्रवृत्तियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं।
* सबको शिक्षा-सबको प्रवेश: सीट वृद्धि के साथ-साथ पाठ्यक्रम में सुधार किया जाए, एससी/एसटी हॉस्टलों की संख्या बढ़ाई जाए, और महिला एवं ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं।
* छात्रसंघ चुनाव: इसी सत्र से छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत की जाए।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया की, “छात्रों के हक के लिए एनएसयूआई हमेशा से संघर्षरत रही है। यह हस्ताक्षर अभियान छात्रों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का एक बड़ा कदम है। हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आवाज़ न सिर्फ सुनी जाए, बल्कि उस पर ठोस कार्रवाई भी की जाए।”

यह अभियान छात्रों को संगठित करने और उनकी समस्याओं को हल करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। एनएसयूआई प्रदेशभर में अपने ‘कैंपस चलो’ अभियान को और मजबूत करने के लिए तैयार है, जिससे छात्रों के अधिकार सुरक्षित रहें और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सही अवसर मिलें।
आज के इस अभियान मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, करन तामसेतवार, साहिल यादव,अनुज यादव, नीलेश माहर, मो अली,अचलनाथ,अपूर्व केशरवानी,राहुल यादव, सुमित कुशवाहा, सहित अन्य छात्र छात्राए उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.