जी एस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया गया
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनुराग उपाध्याय ने कहा कि प्राथमिक उपचार किसी भी व्यक्ति को चोट लगने या दर्द होने पर दिया जाने वाला पहला उपचार है
1 एमपी आर्टिलरी रेजिमेंट एनसीसी जबलपुर के कर्नल विक्रांत त्यागी सेना मेडल के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ विनोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया कार्यक्रम के प्रथम भाग में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दौरान या किसी दुर्घटना के समय कैडेट्स को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, अगर कोई कैडेट वहां मौजूद है तो वह इस ज्ञान से किसी भी घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे सकता है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनुराग उपाध्याय ने कहा कि प्राथमिक उपचार किसी भी व्यक्ति को चोट लगने या दर्द होने पर दिया जाने वाला पहला उपचार है. प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को दुनिया भर में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है. इस बार यह 14 सितंबर को मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दूसरे भाग में कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने प्राथमिक चिकित्सा की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया