पत्रकार स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किये जाने मुख्यमंत्री के नाम संघ ने दिया ज्ञापन

श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर मुख्यमंत्री के नाम जबलपुर जिला इकाई ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन दिया

0 8

जबलपुर। पत्रकारों के मेडिक्लेम बीमा की बढ़ी हुई क़िस्त को लेकर आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर मुख्यमंत्री के नाम जबलपुर जिला इकाई ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष स्वप्निल पटेल ने बताया कि पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि शून्य किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जबलपुर जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन दिया गया। साथ ही मांग की है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पत्रकारों का स्वास्थ्य, दुर्घटना बीमा योजना की प्रीमियम राशि जीरो कर 5 लाख तक का बीमा फ्री किया है। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मांग की जा रही है कि मध्य प्रदेश में भी पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि जीरो कर 5 लाख तक का बीमा फ्री किया जाए तथा बीमा आवेदन तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर किया जाए। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष स्वप्निल पटेल, जिला महासचिव कदीर अंसारी, राहुल पाण्डेय, अविनाश चौरसिया मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.