श्री सुप्तेश्वर गणेश भगवान करतें हैं मुरादे पूरी भक्तों ने की महाआरती

श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर मे श्री गणेश पर्व अत्यंत नाम से मनाया जा रहा

0 30

 

जबलपुर । श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर मे श्री गणेश पर्व अत्यंत नाम से मनाया जा रहा, आज की महाआरती मे नरसिंह पीठाधीश्वर, डॉ.नरसिंह दास महाराज, पगलानंद महराज, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष श्री श्याम साहनी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति राजेश वर्मा संस्कारधानी सर्व ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष गीता शरद तिवारी, अंजू भार्गव, भगवती भारद्वाज, बिंदु पांडे, सुनीता मिश्रा, विजय श्री मिश्रा, संगीता तिवारी, रश्मि तिवारी, गायत्री गोटिया, मीनल शर्मा, आशा शर्मा, सीमा मिश्रा, एवं ब्राह्मण समिति ने की आज माई के दीवाने जबलपुर वाले नरेंद्र राज एवं ऋषि मिश्रा की जोरदार भजनों की प्रस्तुति हुई, अभिषेक पूजन एवं वस्त्र अर्पण भंडार का प्रसाद सभी राजकुमार शर्मा, छिंदवाड़ा वालों की ओर से किया गया, इसके पूर्व चित्र चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली संपन्न हुई, जिसमे अतिथि के रूप में टिशू सिंह, प्रियंका बड़कुल, विजय श्री, प्रियंका चौहान शामिल रहे,
स्वास्थ्य केम्प कलचुरी पैथोलाजी डॉ एकाश राय द्वारा लगाया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.