शानों शौकत से निकला जुलूस ए मुहम्मदी

मक्का मदीना की झाकिया रही शामिल

0 28

जबलपुर। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल. का यौमे विलादत ईद मिलाद उन नबी सोमवार को अक़ीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों व छेत्रों मे चहल पहल बनी रही । अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे सुबह 10 बजे से ही चहल पहल शुरु हो गई थी जो मुख्य जुलूस पहुंचने पर भारी जनसैलाब मे तब्दील हो गई । नया मुहल्ला मे बज्मे गुलशने मदीना कमेटी द्वारा जूलूस की शुरुआत मे हिंदु मुस्लिम वरिष्ठ समाजसेवी व प्रशासनिक लोगों का इस्तकबाल किया गया खास तोर मे विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, आयोध्या तिवारी आदि का इस्तकबाल किया गया । दोपहर 2.30 बजे मुफ़्ती ए आज़म मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी नये मुहल्ले तशरीफ़ लाये। कमेटी के सरंक्षक खालिद मुबीन ने मुफ़्ती ए आज़म का गुल पोशी कर इस्तकबाल किया । इस मौक़े पर हाजी कदीर सोनी, हाजी सलीमुद्दीन, हाजी मुन्ना भाई, शाहिद मुबीन, बंटी खान,पप्पू वसीम खान हाफ़िज़ इस्तियाक, रिज़वान बाबा, रिज़वान बाबा,गुड्डू नबी आदि समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। दोपहर 3 बजे नये मुहल्ले से जुलूस ए मुहम्मदी की शुरुआत मुफ़्ती ए आजम की कयादत मे हुई। जुलूस पथ के मार्ग मे अनेकों कमेटियों द्वारा लंगर ए आम का एहतेमाम किया गया एवं मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश व जुलूस मे शामिल लोगों का इस्तकबाल किया गया । जुलूस मे मासूम बच्चे मे इस्लामी लिबास पहनकर शामिल हुए। विभिन्न मार्गो से गश्त उपरांत जुलूस अंजुमन स्कूल मढ़ाताल पहुंचा । अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे अंजुमन इस्लामिया वक्फ के अध्यक्ष अनवर खान अन्नू, व अन्य पदाधिकारीगण ने मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश का इस्तकबाल किया। जिसके बाद मुफ़्ती ए आजम मध्यप्रदेश ने जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल लोगों व शहरे जबलपुर के लोगों को ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद पेश की ।मौलाना साहब ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी को सम्भोधित करते हुए कहा की ये इमारत हमारी तारीखी इमारत है ये हमारे बुजुर्गो की निशानी है, पर आज इसके हालत देखकर हमें अफ़सोस होता है की कमेटी पास इतना फंड नहीं है की जश्ने ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर इसमें रंग रोगन करा सके। मुफ़्ती ए आजम ने तमाम मुस्लिमों को भी हिदायत दी की इसके फंड मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। तक़रीर उपरांत असर की नमाज रिमझिम बारिश मे अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआए मांगी गई। जिसके बाद भारी बारिश हुई और अंजुमन परिषर मे व्यवस्था नहीं होने के कारण जुलूस मे शामिल लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ा और फिर धीरे धीरे अंजुमन परिषर खाली हुआ।

 

 

 

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे – सुलेमानी मस्जिद का कदीमी जुलूस ए मुहम्मदी अपनी परंपरानुसार निकाला गया । जुलूस मे शामिल नौजवान हरे परचम लहराकर अपनी अक़ीदत का इजहार कर रहे थे। इसी प्रकार गुलशने कुरैश कमेटी के तत्वधान मे मंडी मदार टेकरी से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस मे शामिल लोग नारे ए तकबीर अल्लाह हु अकबर नारे ए रिसालत या रसूलल्लाह के नारे बुलंद कर रहे थे। अनेकों स्थानों से जुलुसे मुहम्मदी निकाले गये जी विभिन्न मार्गो से होते हुए अंजुमन स्कूल पहुँचे ।

सदर गढ़ा – छावनी क्षेत्र सदर मे अहले सुन्नत वल जमात द्वारा दोपहर 2 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। अकबर खान सरवर ने हाफ़िज़ साहिबान का इस्तकबाल किया। सदर बाजार की गलियों मे गश्त उपरांत जुलूस सदर जामा मस्जिद पहुंचा जहाँ जुलूस का समापन हुआ। जिसके बाद दरूद सलाम पेश किया गया और लंगर ए आम तकसीम किया गया। गढ़ा मे भी दोपहर 2.30 बजे जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया। अल्हाज सैय्यद इक़बाल अहमद शम्स रब्बानी, मुबारक कादरी, सैय्यद कादिर अली कादरी, आजाद खान सुल्तानी, सैय्यद शौकत अली न्याज़ मंसूरी, नसीर सुल्तानी, ने जुलूस की कयादत की। प्रमुख मार्गो से गश्त करते हुए जुलूस का समापन छोटी बजारिया मे हुआ।

शिया समुदाय हुआ शामिल – जश्ने ईद मिलाद उन के मौक़े पर शिया समुदाय द्वारा भी जुलुसे मुहम्मदी शिया प्रमुख जैदी बाबा की कयादत मे निकाला गया। गलगला स्तिथ शिया इमाम बाड़े से जुलूस की शुरुआत हुई जो प्रमुख मार्गो से गश्त उपरांत अंजुमन स्कूल मढ़ाताल पहुंचा जहाँ जुलूस का समापन हुआ।

पुलिस प्रशासन – ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद रहा। जुलूस पथ व अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे भी काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.