सौम्या नामदेव ने ‘चक्रधर समारोह’ में दी शानदार कथक प्रस्तुति,

रायगढ़ की नन्ही होनहार सौम्या नमदेव ने रायगढ़ घराने के कथक में आकर्षक प्रस्तुति दी।

0 28

 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज रायगढ़ के चक्रधर समारोह की पांचवी संगीत संध्या में रायगढ़ की नन्ही होनहार सौम्या नमदेव ने रायगढ़ घराने के कथक में आकर्षक प्रस्तुति दी। तबले की थाप एवं अन्य वाद्ययंत्रों जैसे सितार, बांसुरी, एवं हारमोनियम के साथ बेहतरीन संयोजन के माध्यम से कथक नृत्यांगना सुश्री सौम्या नमदेव ने अपनी भाव-भंगिमाओं का उत्कृष्ट तालमेल स्थापित किया।

सौम्या ने अपनी नृत्यकला से न केवल रायगढ़ घराने की समृद्ध परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया, बल्कि अपने सधे हुए आंदोलनों और नृत्य के माध्यम से संगीत और लय का अद्वितीय समन्वय भी प्रस्तुत किया
प्रीति रुद्र वैष्णव ने “पठन ” में ,पंडित सुनील वैष्णव और रुद्र वैष्णव ने तबला वादन और, लालाराम लोणिया ने गायन से वातावरण को मधुर किया, लीलाधर वैष्णव ने सितार पर संगत की, बी.एस. गुरु ने इलेक्ट्रॉनिक बांसुरी पर अपनी कुशलता दिखाई।
सौम्या नमदेव, जो ओ.पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़ में कक्षा 8 की छात्रा हैं, ने पिछले 5 वर्षों से कथक की शिक्षा मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय में गुरु प्रीति रुद्र वैष्णव और रुद्र प्रीति वैष्णव के सानिध्य में प्राप्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.