पीएम जन औषधि केंद्र का शुभारंभ.

यहां सस्ती और गुणवत्तापूर्ण सभी प्रकार की जेनरिक दवाइयां जनसामान्य को उपलब्ध होंगी।

0 24

 

जबलपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के पहले दिन जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ हुआ। दरअसल राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंर्तराष्ट्रीय इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से सुबह 10 बजे इसका वर्चुअल उद्घाटन किया है। जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार के समीप खोले गए इस जन औषधि केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। यहां सस्ती और गुणवत्तापूर्ण सभी प्रकार की जेनरिक दवाइयां जनसामान्य को उपलब्ध होंगी। इसी क्रम में यहां राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, संतोष बरकड़े, नीरजसिंह, अभिलाष पांडे आदि की मौजूदगी में फीता काट कर शुभारंभ किया गया और भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम को देखा गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
भोपाल से मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने किया वर्चुअल शुभारंभ
बारह लोक औषधि केंद्र
जन औषधि गूगल प्ले
के जन्म दिवस पर जिला चिकित्सालय जबलपुर सहित प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल से किये जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम का सभी जिला चिकित्सालयों में सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.