एम.पी. ट्रांसको की अनुपम पहल.

आउटसोर्स वाहन चालकों सहित प्रदेश में 396 

0 5

 

 

 

जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको के फील्ड कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग उगलती गर्मी, कड़कड़ाती ठंडी या मूसलाधार बारिश जैसी किसी भी विषम परिस्थिति में साथ देने वाले कंपनी के वाहन चालकों के साथ आउटसोर्स एवं निजी वाहन चालकों के समर्पण, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा को स्वीकार कर, उनके कार्य के महत्व को मान्यता देने के लिए    एम.पी. ट्रांसको ने प्रदेश भर में पहली बार भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इन वाहन चालकों को सम्मानित कर एक अनुपम पहल की है। मुख्य अभियंता श्री ए.बी. गुप्ता की परिकल्पना पर मध्यप्रदेश में मुख्यालय जबलपुर सहित एम.पी. ट्रांसको के सभी वृत स्तर के कार्यालयों में यह अनूठा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जबलपुर मुख्यालय के 49 वाहन चालकों समेत प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको ने 396 वाहन चालकों का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।

वाहन चालकों का योगदान अमूल्य: इंजी. सुनील तिवारी

इस अवसर पर अपने संदेश में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन हो या सब स्टेशन, किसी भी इमरजेंसी में जल्द से जल्द और सम्पूर्ण सजगता, सतर्कता व सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस टीम को कार्य स्थल पर पहुॅचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले ये वाहन चालक साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि इनके कारण ही मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी न्यूनतम संभव समय में इमरजेंसी के अपने कार्य पूरा करने में सफल होती रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.