अधारताल सनसिटी कॉलोनी वासियों द्वारा सड़क और पानी को लेकर प्रदर्शन किया

कहा कई वर्षों से हम कॉलोनी वासी गांव की तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं

0 8

सनसिटी कालोनी एक वी.एन.सी.पी द्वारा स्वीकृत कालानी है। इसमे वर्तमान में 350 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं जिसमें अधिकांश नौकरी करने वाले रहते हैं और पढ लिखें एवं जागरूक नागरिक होने के कारण अपना सम्पति कर समय से नगर निगम में जमा करते हैं। इसके बावजूद भी यहाँ के नागरिका का एक कालोनी की मूल भूत आबश्यक जैसे सडक और पानी के लिए परेशान होना पड़ता है कई सालों से हम कॉलोनी वाले परेशान हैं हमारा प्रेम में मुद्दा यह है

1. सडक का जो मुख्य सडक से सनसिटी को मिलाती है (एप्रोच रोड की सड़क बह चुका है सड़क को नाम पर गड्ढे हैं जिसस नाली का पानी भी बहता है।

* पीने का पानी – जहा पूरे देश में कई योजनाएं के जरिए पीने का पानी गाँव गाँव तक पहुंचाया जा चूका है, वही शहर के बीचो बीच बसे कालोनी में इसका अभाव की कमी है।

कॉलोनी के बीचो बीच – कालोनी के प्लाट होने के कारण उसमें पानी भरा है और इसने सालो भर पानी भरा रहता है जिससे बिमारी फैलाने वाले मच्छर पैदा होते हैं जिस कारण कई लोग प्रतिवर्ष डंगू जैनी बियारी का शिकार होते है।
एसा नही है कि इन समस्या‌मा के लिए प्रयास नहीं किया गया। यहाँ के नागरिक जागरूक हैं और अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए, लिए कई बार पार पार्षद से मिले, कर तीन बार क्षेत्रिय विधायक को बुलाकर उनले निवेदन निवेदन किया, नगरनिगम उनको आवेदन दिया, दो बार जन सुनबाई सुनवाई में अपनी समस्या रखी. पुटन्तु खेद है कि तीनों के C- तीनो समस्याएँ जस की तस बनी है अतः होता है इसी पर विश्वास करते हुए आपसे निवेदन है कि आप अपना सहयोग दें जिससे सनसिटी कॉलोनी वाली एक सामान् जीवन जी सकें

Leave A Reply

Your email address will not be published.