स्वच्छता तन मन के साथ जल वायु पृथ्वी की भी आवश्यकता
जबलपुर – साथी मानव जन कल्याण समिति द्वारा
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा में संस्कार स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संग्राम सागर बजाना मठ के पास साथी मानव जन कल्याण समिति , तथा जॉगर्स ग्रुप के सदस्यों ने एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर 25 पौधों का रोपण किया गया साथ ही आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया और सभी को शपथ भी दिलाई गई जिससे सभी लोग सफाई और स्वच्छता रखे और दूसरो को भी स्वच्छ रहने की सलाह दे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साथी के सहयोगी मनीष पुरी गोस्वामी, भरत तिवारी ऋषिकेश मेश्राम, अखिलेश जाधव, मुकेश जैन, राहुल शुक्ला दिनेश गुप्ता ,जागेश्वर विश्वकर्मा पार्षद अनुपम जैन पूर्व पार्षद संजय तिवारी, विध्येश भापकर ,यशोदा एवं अभिषेक पाठक माधव सोनी बाबा ठाकुर ,राजकुमार नामदेव हसीन खान ,जेपी तिवारी रमाशंकर खरे, रामलाल यादव संजू महाराज, मनीष तिवारी साथी टीम के सदस्य शामिल हुए ।