सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत केन्द्रीय विद्यालय सी.एम.एम. जबलपुर, मध्य प्रदेश में स्थापित हुआ स्कूल फ्लोरीकल्चर गार्डन।
सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत डायरेक्टर एनबीआरआई लखनऊ डॉक्टर अजीत के सासनी के तत्वाधान में
सी एस आई आर- फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत डायरेक्टर एनबीआरआई लखनऊ डॉक्टर अजीत के सासनी के तत्वाधान में केन्द्रीय विद्यालय सी.एम.एम. जबलपुर में फ्लोरीकल्चर गार्डेन स्थापित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुपम शुक्ला जी, उप प्राचार्य , शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थी एवम सी एस आई आर-एनबीआरआई लखनऊ की टीम ने इसकी शुरुआत की । यह विदित कराया गया की काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने राष्ट्रव्यापी फ्लोरीकल्चर मिशन लॉन्च किया है जिसमें राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ समन्वय संगठन हैं।
मिशन में कई गतिविधियां शामिल हैं जैसे नई फूलों की किस्म का विकास, फूलों की खेती का विस्तार, मधुमक्खी पालन इत्यादि।
शहरी फ्लोरीकल्चर के तहत चयनित राज्यों में 200 फ्लोरीकल्चर गार्डन विकसित करने का लक्ष्य केंद्रीय विद्यालय ,जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और भारतीय सेना पब्लिक स्कूल में रखा है। मध्य प्रदेश में 25 स्कूल फ्लोरीकल्चर गार्डन विकसित करने जा रहे हैं। इसी क्रम आज स्कूल फ्लोरिकल्चर गार्डन केंद्रीय विद्यालय सी.एम.एम. जबलपुर, में विकसित किया गया। एनबीआरआई के डॉ.सुशील कुमार (वरिष्ठ वैज्ञानिक),डॉ. शशांक मिश्रा (तकनीकी अधिकारी), एवं प्रभात मौर्य ने बगीचे की तैयारी के लिए ले-आउट प्लान को अनुकूलित किया और बारह मासी फूल वाले कई किस्म के पौधे लगाए गए, जिससे वर्ष भर गार्डेन फूलों से अच्छादित रहें।