विवेक तंखा का स्वागत किया

विवेक तंखा का स्वागत किया

0 14

 

जबलपुर । शहर जबलपुर ही नहीं देश-विदेश व प्रदेश में एक अलग पहचान रखने वाले एवं गरीबों के मसीहा एवं अनेक संस्थानों में अपनी दखल देकर लोगों की मदद करने वाले जबलपुर की शान श्री विवेक कृष्ण तंखा जी के जन्म उत्सव के अवसर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके निवास पहुंच कर फूल माला, सॉल और मुमेंटो दे कर देकर स्वागत किया गया। इस मौक़े पर समाज सेवी वरिष्ट कॉग्रेस नेता जनाब पप्पू वसीम खान, पूर्व आई टी सेल जिलाध्यक्ष अशरफ मंसूरी, समाज सेवी शरद रंगवानी , पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन, रिज़वान खान , अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महामंत्री, शाकिर कुरैशी, आई टी सेल ज़िला कोडिनेटर शादाब अंसारी आदि उपस्तिथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.