हितकारिणी की छात्राओं ने रखे नारी उत्पीड़न और सुरक्षा पर विचार.

0 5
जबलपुर। समाज में महिलाओं की सुरक्षा मायने रखती है। पिछले दिनों में महिलाओं के खिलाफ कुछ अपराध खासकर बलात्कार, यौन शोषण के मामले बहुत भयानक और डरावने रहे हैं। ऐसे अपराधों की वजह से भारत में महिलाओं की सुरक्षा एक संदिग्ध विषय बन गयी है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े और भी अधिक डरावने वाले हैं। दुर्गा, काली देवी को पूजने वाले इस देश में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय है और इसलिए इस पर चिंतन, मनन बेहद जरूरी है। उक्त बातें हितकारिणी सभा और विद्या परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बाबू मनमोहनदास हितकारिणी कन्या शाला दीक्षितपुरा के सांस्कृतिक कक्ष में आयोजित टाॅक शाॅ के दौरान स्कूली छात्राओं ने व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि महिला उत्पीड़न हेल्पलाइन नंबर और ऐप्स की जानकारी आपातकाल में अंगरक्षक की तरह काम करता है। इसके अलावा बुक टाॅक शाॅ का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हितकारिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य और विधिवेत्ता एड रमेश श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता राजेश पांडे प्रवीण ने की। निर्णायक की भूमिका डाॅ कविता शुक्ला और कल्पना शुक्ला ने निभायी। इस अवसर पर विद्या परिषद के सचिव एड. जयेश राठौर, सदस्य अरविंद जैन, विद्या परिषद के संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव, प्राचार्य माधुरी शुक्ला, प्राचार्य हितकारिणी चिल्ड्रन एकेडमी रीना जस्टिन सहित स्टाॅफ और स्टुडेंट्स उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.