स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन

0 28

 

श्री बर्फानी सिक्युरिटी सर्विस के संचालक रितेश टंडन की भी भूमिका रही सराहनीय

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 600 से अधिक स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता सिपाहियों ने लिया लाभ

जबलपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गोरखपुर स्थित समन्वय सेवा केंद्र में आज 600 से अधिक स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता सिपहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयांॅं वितरित की गई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से गोरखपुर स्थित समन्वय सेवा केन्द्र में सफाई मित्रों और स्वच्छता सिपाहियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिसमें अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमति रजनी कैलाश साहू, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति डिंपल रिंकू टांक, श्रीमति निशा संजय राठौर, श्रीमति लक्ष्मी चक्रवती, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, संभागीय अधिकारी कृष्णकांत रावत, शैलेन्द्र कौरव, अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमित मेहरा, अर्बन नोडल ऑफिसर डॉ दाहिया, जिला मलेरिया ऑफिसर डॉ पहरिया भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर में आज श्री बर्फानी सिक्युरिटी सर्विस जबलपुर के संचालक रितेश टंडन की भूमिका भी सराहनीय रही। उन्होंने निगम प्रशासन के साथ मिलकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सहयोग किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात् चिन्हित सफाई मित्रों को पी.पी.ई. किट एवं उत्कृष्ट सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए। आयोजित इस शिविर में संभाग क्रमाकं 1, 2, 3, 4 के सभी सफाई मित्रों का निःशुल्क रक्त की जांच, बी.पी., शुगर, ई.सी.जी. एवं अन्य जांचे की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने अपने उद्बोधन में कहा की सफाई मित्रों के इस तरह के शिविर उनके एवं उनके परिवारों के लिए निरंतर आयोजित किये जाने चाहिए जब तक हमारे सफाई मित्र स्वास्थ्य रहेंगे तब तक हमारी शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी उन्होने नगर निगम के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव को धन्यवाद भी दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राधा पवार, मोनिका तुमराम, प्रीतेश मन्सोड़कर, विष्णुकांत दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी, अमन चतुर्वेदी, अमन चौरसिया, बाल किशन एवं संभाग क्रमांक 1, 2, 3, 4 के सभी वार्ड सुपरवाइजर, आई ई सी एक्सपर्ट गणेश राव एवं आई ई सी संस्था ओम साईं विज़न का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.