अंतरराष्ट्रीय श्रवण सप्ताह:23 rd sep to 29 th sep साइन लैंग्वेज के लिए साइन अप करें
श्रवण हानि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के विशेष कार्यक्रम
जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में आयोजित होने वाले श्रवण सप्ताह के दौरान, श्रवण हानि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली आयोजित की गई । इस रैली में, डॉ. रुमीता आचार्य, सलाहकार ईएनटी सर्जन nodal officer NATIONAL PROGRAM FIR PREVENTION AND CONTROL OF DEAFNESS, श्रवण हानि के बारे में जानकारी साझा की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) और अन्य डॉक्टरों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आज के युग में ध्वनि प्रदूषण , हेडफोन तथा वायरल बीमारियों के कारण बहरापन बढ़ता जा रहा है। छोटे बच्चों को समय पर बधिरपन की जांच करते हुए कॉकलियर इंप्लांट के द्वारा सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई।ज्ञात हो की विक्टोरिया अस्पताल में कॉक्लियर इंप्लांट की योजना चलाई जा रही है।शिविर में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी सभी उपस्थित जनों को दी गई।
Rally में सी एम एच ओ डॉ मिश्रा ,cs Dr Mishra.डॉ शोभा अग्रवाल, डॉ ग्रोवर एवं डॉ अमित अग्रवाल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
यह जागरूकता कार्यक्रम पूरे सप्ताह तक चलेगा और इसमें विभिन्न गतिविधियां होंगी
साइन लैंग्वेज सीखने के लिए कार्यशाला
श्रवण हानि के लिए चिकित्सा परीक्षण,
इस अवसर समस्त सीनियर नर्सिंग आफिसर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
यह सप्ताह श्रवण हानि के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को श्रवण हानि से जुड़े मुद्दों के बारे में शिक्षित करने का एक अवसर है।