आज संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन.

कार्यशाला भारतीय ज्ञान परपंरा विविध संदर्भ जबलपुर संभाग, में दिनांक 26/09/2024 को आयोजित की जा रही

0 6

 

जबलपुर । उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन, भोपाल द्वारा संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला भारतीय ज्ञान परपंरा विविध संदर्भ जबलपुर संभाग, में दिनांक 26/09/2024 को आयोजित की जा रही है, कार्यशाला का उद्घाटन समारोह प्रातः 10:00 बजे से मानस भवन, राइट टाउन में आयोजित किया जायेगा, उद्घाटन कार्यकम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री आशीष दुबे, कार्यकम अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, महापौर, विशिष्ट अतिथि ‘के रुप में श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विधायक, श्री अभिलाष पांडे, विधायक, डॉ. धीरेन्द्र शुक्ल, राज्य समन्वयक, मध्यप्रदेश उपस्थित रहेगें, कार्यशाला आयोजक, कार्यालय, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग है, संभाग स्तरीय कार्यशाला का उदेदश्य भारत की ज्ञान पंरपरा को उच्च शिक्षा के पाठ्यकमों का अभिन्न अंग बनाकर आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ना है, ताकि विद्यार्थी भारतीय ज्ञान की समृद्ध पंरपरा को आत्मसात् कर आधुनिक तकनीक का ज्ञानार्जन कर सकें, शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी आत्मसजग, संवेदनशील और मानवीय गुणों से परिपूर्ण होकर तथा आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान दे सकें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस कार्यशाला में 24 विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान पंरपरा को समाहित करने के उददेश्य से कार्यशाला आयोजित की जा रही’ है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा, कार्यशाला में लगभग 400 प्राध्यापक सहभागिता करेगें, कार्यशाला का समापन समारोह कार्यकम सांय 4:00 बजे से शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास गृह विज्ञान एवं विज्ञान स्वशासी महिला महाविद्यालय में किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. राजेश वर्मा, कुलगुरू, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा सिंह, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, डॉ. धीरेन्द्र शुक्ल, राज्य समन्वयक, कार्यकम अध्यक्ष डॉ. श्रीमती संतोष जाटव एवं समन्वयंक डॉ. नंदिता सरकार, प्राचार्य शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास गृह विज्ञान एवं विज्ञान स्वशासी महिला महाविद्यालय की उपस्थिति में आयोजित है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.