वीयू – विश्वविद्यालय तथा मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
कभी साफ सफाई के लिए नजीर माने जाने वाला केन्ट इलाका गांधी जयंती पर भी गंदगी से बजबजाता रहा.
डेंगू के कहर के बीच सदर में सफाई व्यवस्था ठप्प: गांधी जयंती पर नहीं हुइ सफाई
जबलपुर. कभी साफ सफाई के लिए नजीर माने जाने वाला केन्ट इलाका गांधी जयंती पर भी गंदगी से बजबजाता रहा. सबसे बुरा हाल रहा वार्ड नम्बर तीन का, जहां पीरजी का बागीचा, बर्फ फैक्ट्री, ईदगाह आदि क्षेत्रों में कचरों का ढेर लगा रहा. सुबह से शाम तक लोग इस उम्मीद में रहे कि देर से ही सही कचरा उठा लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अपराध नियंत्रण और मानव अधिकार संगठन जबलपुर के अध्यक्ष समाजसेवी डाॅ. अजय वाधवानी, एड. आशिष त्रिपाठी, आशुतोष चतुर्वेदी, रोशन मंध्यानी, भावना निगम, डाॅ. राहुल अग्रवाल आदि ने छावनी प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए, मौजूदा हालात में जब डेंगू फैल रहा है ऐसे में कचरों के यह ढेर महामारी का कारण बन सकते हैं.
संगठन ने गांधी जयंती पर सफाई ना होने पर रौष व्यक्त किया है.