जबलपुर~पुरानी यादों को सांझा कर गाए पसंदीदा गीत और मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
सभी के बचपन की यादों को तरह-ताजा करते हुए उनके पसंद के खाने एवं कुछ यादगार पलों को याद किया
जबलपुर~पुरानी यादों को सांझा कर गाए पसंदीदा गीत और मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
जबलपुर~राज्य आनंद संस्थान के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ जी के मार्गदर्शन में कलाविथिका भंवरताल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया,जिसमें सर्वप्रथम अतिवरिष्ठ 85 वर्षीय डॉक्टर के0लेआऊ के द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्य आनंद संस्थान की समन्वयक दीप्ति ठाकुर,आनंदम सहयोगी कविता ठगेले, सरिता चनपुरिया,प्रतिभा दुबे,वंदना वर्मा के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया गया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ जनों के द्वारा उनके पसंद के गीत गाये गए,जिसमें कलर्स आनंद क्लब के द्वारा सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।69 वर्षीय रवि जैन ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए राज्य आनंद संस्थान को धन्यवाद किया और कहा कि वृद्धो के लिए भी कोई ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन अत्यंत सराहनीय है।मधुर पल के रवि जैन,वंदना आनंद,सुरताल ग्रुप इंजी0 दुर्गेश ब्योहार के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया। सभी के बचपन की यादों को तरह-ताजा करते हुए उनके पसंद के खाने एवं कुछ यादगार पलों को याद किया जो आज भी दिल को रोमांच महसूस करते हैं l नगर निगम से सेवानिवृत हजारी जी ने बताया कि किस तरह हुए चुपके से पेड़ों पर चढ़कर फल चुराकर अपने दोस्तों को खिलाया करते थे और वे आज दूसरों के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं।72 वर्षीय राम शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संगीत का होना अति आवश्यक है,यह मन को स्वस्थ रखता है। श्री राम टिकरिया जी का सम्मान उनके दोस्त निशिकांत फड़के ने उनकी फोटो देकर किया।ओ दुनिया के रखवाले निशिकांत फड़के जी के द्वारा गाया गया।।चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना गाना गाकर आनंद यादव ने कहा कि हम अपने अच्छे कार्यों के द्वारा हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे।आभार प्रदर्शन प्रतिभा दुबे जी के द्वारा किया गया।