त्योहारों पर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने निगमायुक्त ने की बैठक
स्वच्छता में कोताही बिल्कुल नहीं होगी बर्दास्त - निगमायुक्त प्रीति यादव
जबलपुर। त्योहारों पर शहर में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसके लिए आज निगमायुक्त श्रीमती पं्रीति यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सफाई समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर निगमायुक्त ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि स्वच्छता के कार्यो में कोताही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्थ को और अधिक मजबूत करने की दिशा में आप सभी फील्ड पर तैनात होकर गंभीरता से काम करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिनके द्वारा भी लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में शहर की समान्य सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नाला नालियों की रूटीन के अनुसार सफाई कराने तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का महापर्व प्रारंभ हो गया है, इसके अलावा आगामी दिनों में अन्य त्योहार भी शहर में बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा, इसलिए आप सभी अभी से एकजुट होकर आपसी समन्वय बनाते हुए शहर में सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से दुरूस्त रखें। बैठक में अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेन्द्र राज, पोला राव, के साथ-साथ सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, सफाई समिति के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।