सौरभ अपनी टीम के साथ भृगु लेख ट्रैकिंग हिमालय पर्वत पर लहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
3 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे
जबलपुर शहर से पर्वतारोही सौरभ अभी-अभी लुगसर एक्सपीडिशन सबमिट करने के बाद अब वह अपनी टीम के साथ 16 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में स्थित मनाली भृगु लेख में 4300 मीटर व 14500 फीट की ऊंचाई पर्वतीय झील पर लहराएंगे तिरंगा सौरभ बताते हैं कि जबलपुर से 11 मेंबर्स की टीम एनसीसी और स्पोर्ट्स के स्टूडेंट को लेकर लीडर सौरभ कुशवाहा जी 13 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे और वहां से दिल्ली से होते हुए मनाली पहुंचेंगे और वहां से 16 अक्टूबर से ट्रैकिंग स्टार्ट करेंगे और 18 को भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज अपनी टीम के साथ भृगु लेख पार्वती झील पर तिरंगा लहराएंगे टीम मैं मेघा लोधी,मुस्कान पाल ,कशिश राजपूत ,शिवानी कुशवाहा, सरिता द्विवेदी, साक्षी, सपना साहू ,मोनिका अंजनी राय, और अदिति इस ट्रैकिंग में शामिल है