डस्टबिन कहॉं हैं, लोग कचरा कहॉं फेक रहे हैं, साफ-सफाई का आप लोग विशेष ध्यान रखिये

भंडारे के समय कचरा न फैलाएं और प्लास्टिक का भी उपयोग न करें

0 17
सावधानी में ही है सुरक्षा – निगमायुक्त प्रीति यादव
रात्रिकालीन भ्रमण के दूसरे दिन मां दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों से निगमायुक्त प्रीति यादव का संवाद
व्यवस्थाओं की निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त ने आदिशक्ति मां जगदम्बे की पूजन अर्चन भी की
जबलपुर। रात करीब 7ः30 बज रहे थे, देवी दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सड़क से लेकर पंडालों तक में नजर आ रही थी। इसी बीच गोलबाजार एवं अधारताल के समीप दुर्गा पंडालों में पहुंॅची निगमायुक्त प्रीति यादव ने साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने समिति अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से पूछा डस्टबिन कहॉं हैं, लोग कचरा कहॉं फेक रहे हैं, साफ-सफाई का आप लोग विशेष ध्यान रखिए, क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है। भंडारे के दौरान प्लास्टिक का भी उपयोग नहीं करें और न ही यहॉं वहॉं कचरा न फैलाएॅं इससे न केवल गंदगी होती है बल्कि स्वास्थ्य पर भी दुस्प्रभाव पड़ता है, इसलिए आप सभी लोग स्वच्छता को अपने संस्कारों और स्वाभाव में लाएॅं।
उक्त संवाद निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने रात्रिकालीन भ्रमण के दूसरे दिन मॉं दुर्गा पंडालों के पदाधिकारियों से किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उनसे निगम के स्वच्छता अभियान से जुड़ने तथा शहर को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने आग्रह किया।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संवाद के दौरान यह भी बताया कि गंदगी से ही डेंगू एवं अन्य मच्छरजनित बीमारियॉं उत्पन्न हो रहीं हैं। इसलिए स्वच्छता का वातावरण सभी बनाएॅं रखें। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने निरीक्षण के उपरांत आदिशक्ति मॉं जगदम्बे की पूजन अर्चन की। निरीक्षण के मौके पर पार्षद शरद श्रीवास्तव उर्फ बाबा, सहायक यंत्री अजय लवाना, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा दुर्गा पंडालों के आस-पास की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया था और विद्युत साज-सज्जा, डस्टबिन, स्वच्छता संदेश, और अन्य व्यवस्थाएॅं देखी गई थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.