मदन महल दरगाह मे ग्यारहवीं शरीफ का मेला आज
मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ हजरत पीराने पीर की दरगाह मे आज मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेले का एहतेमाम किया गया
जबलपुर। मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ हजरत पीराने पीर की दरगाह मे आज मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेले का एहतेमाम किया गया है। इस मौक़े पर बाद नमाज फज्र क़ुरान ख्वानी व नअत ख्वानी, मनक़बत पाक व दोपहर बाद नमाज जुहर चादर पोशी, नजरो न्याज़, तक़सीमे लंगर तथा सांय बाद नमाज मगरिब सालातो सलाम पेश किया जाएगा।
बगदाद के तबरूकात : दरगाह शरीफ के मुतवल्ली सैयद कादिर अली कादरी के अनुसार तक़रीबन 300 साल पहले गढ़ा के मुजावर खानदान के बुजुर्ग बगदाद शरीफ गये थे। उनके द्वारा हजरत गौस पाक की दरगाह के तबरुकात मदन महल किला से समीपस्थ ज्यारत के वास्ते रखें गये । सदियों से मदन महल दरगाह मे हजरत गौसे आजम दस्तगीर के रूहानी फैज़ान का सिलसिला जारी है।
व्यवस्थाओं की मांग- मुस्लिम समाज के हाजी क़दीर सोनी, हाजी मकबूल रज़वी,हाजी शेख जमील नियाज़ी, पप्पू वसीम खान, सज्जादानशीन मुबारक कादरी, निजाम कादरी, हाजी तोसिफ रजा, हाजी मुईन खान, अकबर खान सरवर, जवाहर कादरी आदि ने ग्यारहवीं शरीफ के प्रमुख मेले पर पुलिस बल, साफ सफाई, पेय जल आपूर्ति एवं विधुत प्रवाह निर्बाध रूप से जारी रखने की अपील की है।