विनय सक्सेना भी हो गए भाजपाई!
कांग्रेस के पूर्व विधायक के पास भी पहुंचा भाजपा का मैसेज, बोले, वाकई ठेके पर है सदस्यता अभियान
जबलपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना के मोबाइल पर आए बीजेपी मेम्बरशिप के वैरिफिकेशन कोड की मानें तो अब विनय सक्सेना भी भाजपा के अधिकृत सदस्य हो गए। श्री सक्सेना ने बताया कि वास्तव में भाजपा का मेम्बरशिप कैम्पेन ठेके पर चला गया है अन्यथा इस तरह से नहीं होता। विनय ने मोबाइल का वो मैसेज भी दिखाया, जिसमें वैरिफिकेशन कोड आया है।
श्री सक्सेना ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान वोटर लिस्ट और राशन कार्ड लिस्ट देखकर चलाया जा रहा है । इस बात में भी कोई दो राय नहीं की ठेका कंपनी भाजपा का सदस्यता अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच की जाए तो बड़े खुलासे होंगे।