राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया।
राजराजेश्वरी माँ बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज किया।
राजेश्वरी धूमावती शक्तिपीठ की अधिष्ठात्री देवी बूढी खेरमाई का जवारा चल समारोह के रूप में 15 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मछरहाई, छोटा फुवारा, तमरहाई चौक, दीक्षितपुरा, पांडे चौक, बड़ाफुवारा, सराफा, कोतवाली से होते हुए हनुमान ताल में विसर्जित हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रोहित दुबे ने बताया कि इस जवारा चल समारोह में कई हजार बाने, कलश, ज्योति, खप्पर और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की अपनी उपस्थिति रही। 21 फनी का बाना, अग्नि झूला, विशेष आकर्षण रहेगा। 1008 आरती का महासमूह और वाराणसी के 108 डमरू का समूह, बैंड और आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। जवारा चल समारोह में प्रबंधक पंडित रोहित दुबे, सचिव दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी नगरिया, दिलीप दुबे, सिद्धांत पाठक, प्रशांत गुप्ता, शेलेन्द्र नामदेव, विनायक महाराज, दीपक यादव, सावन नामदेव, रचित मिश्रा, बंटी नामदेव, यश नामदेव, तुषार आदि की उपस्थिति रही।