जबलपुर। बीजेपी के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल की धर्मपत्नी कविता पटैल की आकस्मिक मौत की खबर ने सनसनी मचा दी है खबर है कि अंधमुख बाईपास स्थित निवास पर उनकी पत्नी की मौत हुई है मौत किस वजह से हुई इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं लेकिन आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक शिव पटेल की पत्नी को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल शिव पटेल की धर्मपत्नी की मौत के कारणों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है खबर लिखे जाने तक उनके मौत की पुष्टि हो चुकी थी।