एनएसयूआई का ‘कैंपस चलो’ अभियान: जबलपुर में पोस्टकार्ड अभियान के ज़रिए मुख्यमंत्री को भेजे गए छात्रों के संदेश

समस्याओं और मांगों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पोस्टकार्ड के माध्यम से भेजा।

0 17

एनएसयूआई का ‘कैंपस चलो’ अभियान: जबलपुर में पोस्टकार्ड अभियान के ज़रिए मुख्यमंत्री को भेजे गए छात्रों के संदेश

जबलपुर: एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के ‘कैंपस चलो’ अभियान के तहत आज जबलपुर में एक पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने किया, जिसमें शहर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

अभियान के दौरान, एनएसयूआई पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न महाविद्यालयों में जाकर छात्रों को उनके अधिकारों और समस्याओं पर जागरूक किया। इसके बाद छात्रों ने अपनी समस्याओं और मांगों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पोस्टकार्ड के माध्यम से भेजा।

मुख्य रूप से छात्रों द्वारा निम्नलिखित चार प्रमुख मांगों को पोस्टकार्ड में शामिल किया गया:
1. *पेपर लीक पर सख्त कानून*: दोषियों के लिए 20 साल की जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना सुनिश्चित किया जाए और सभी परीक्षाओं में यह कानून लागू किया जाए।
2. *छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान*: सभी छात्रवृत्तियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाए ताकि छात्रवृत्ति का समय पर वितरण सुनिश्चित हो सके।
3. *सबको शिक्षा-सबको प्रवेश*: सीट वृद्धि और पाठ्यक्रम सुधार के साथ एससी/एसटी हॉस्टलों की संख्या बढ़ाई जाए और महिला एवं ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं।
4. *छात्रसंघ चुनाव*: इसी सत्र से छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत की जाए ताकि छात्रों को अपने मुद्दे उठाने का मंच मिल सके।

सचिन रजक ने कहा, “पोस्टकार्ड अभियान छात्रों की आवाज़ को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का एक सशक्त तरीका है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इन मुद्दों पर ध्यान दे और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।”

एनएसयूआई का यह अभियान छात्रों को संगठित करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
आज इस अभियान मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, प्रदेश प्रवक्ता राहुल रजक, संगठन मंत्री साहिल यादव, मो अली ,नीलेश माहर, अनुज यादव, अभिषेक पटेल, शुभम यादव, राहुल भाकर, अनिल मिश्रा, सहित अन्य छात्र उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.