कार्रवाई के बाद फिर शुरू की बिजली चोरी
आरोपी पर प्रकरण दर्ज, जाँच टीम ने करीब ढाई लाख का लगाया जुर्माना
कार्रवाई के बाद फिर शुरू की बिजली चोरी
आरोपी पर प्रकरण दर्ज, जाँच टीम ने करीब ढाई लाख का लगाया जुर्माना
जबलपुर। बिजली चोरी करने वालों के िवरुद्व अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। चोरी करने वालों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं साथ उनके विरुद्व प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ऐसे लोगों की दोबारा जाँच भी की जा रही है कि कहीं फिर से कनेक्शन तो नहीं जोड़ लिया गया है। ऐसी ही जाँच के दौरान गत दिवस एक उपभोक्ता द्वारा कार्रवाई के बाद दाेबारा बिजली को जोड़ लिया गया था। जिसके चलते आरोपी पर दोबारा बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बिजली चाेरी के मामले में विगत 9 अक्टूबर को खालिद खान के विरुद्व प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद जब 14 अक्टूबर आरोपी के हॉस्टल की जाँच की गई तो क्लीनिक से तार खींचकर बिजली जोड़ी हुई पाई गई। जिसके बाद बिजली जाँच दल द्वारा आरोपी के विरुद्व दोबारा धारा 126 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। जाँच के दौरान इसके साथ ही आरोपी पर 2 लाख 47 हजार 656 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान हंगामा की स्थिति रही। वहीं इस संबंध में एसई सिटी संजय आरोरा ने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी द्वारा अनाधिकृत रुप से बिजली जोड ली गई थी। जिसके बाद आरोपी पर धारा 126 के तहत पुन: प्रकरण दर्ज किया गया है।