गोपारू व शहडोल रेंज एरिया मे आधा दर्जन लोगो पर तेंदुए ने किया हमला.. ग्रामीण दहशत मे..
जिले के गोपारू, जैतपुर और शहडोल परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदुऐ डर से दर्जनो गाँव प्रभावित है गावों मे दहशत का माहौल बना,
गोपारू व शहडोल रेंज एरिया मे आधा दर्जन लोगो पर तेंदुए ने किया हमला.. ग्रामीण दहशत मे..
शहडोल – जिले के गोपारू, जैतपुर और शहडोल परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदुऐ डर से दर्जनो गाँव प्रभावित है गावों मे दहशत का माहौल बना,
वन विभाग अधिकारियो व कर्मचारियों मौक़े मे उपस्थित नहीं थे जिसकी वजह से हमले हुए है.
मुख्य वजह की जानकारी अभी पुष्टि नहीं हुई है की तेंदुआ हमला क्यों कर रहा है, बताया जा रहा है की तेंदुआ तक़रीबन 4 से 5 दिनों से गोपारू जैतपुर एरिया मे देखा गया लेकिन वन विभाग को इसकी भनक नहीं थी क्योंकि वन विभाग जंगल मे गस्ती नहीं कर रहे है,तेंदुआ भटक कर आ गया है इसकी मुनादी भी नहीं कराया गया गावों मे तेंदुए के हमले से आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए है जिन्हे आनन फानन मे स्वास्थ्य केन्द्रो और मेडिकल कालेजों मे भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है गोपारू मे सोन नदी से लगा एरिया है उस एरिया से तेंदुआ जंगल से भटक कर रिहाईशी एरिया खेतोली,देवरी,भागा, मेहरोड़ी और धुरियाडोल मे आ गया है यह गाँव गोपारू, शहडोल परिक्षेत्र अंतर्गत है जैतपुर मे एक गाँव शामिल है जहाँ ग्रामीणों पर तेंदुआ ने हमला किया है..