रिलायंश जीओ इन्फोकोम गोरखपुर को अनुज्ञप्ति राशि जमा करने पत्र जारी

आईडिया सेल्युलर और वोडाफोन एस्सार कम्पनी को 24 घंटे के अंदर टॉंवर और बूस्टर की जानकारियॉं देने नोटिस जारी

0 14

नगर निगम के बाजार विभाग द्वारा

आईडिया सेल्युलर और वोडाफोन एस्सार कम्पनी को 24 घंटे के अंदर टॉंवर और बूस्टर की जानकारियॉं देने नोटिस जारी

रिलायंश जीओ इन्फोकोम गोरखपुर को अनुज्ञप्ति राशि जमा करने पत्र जारी

जबलपुर। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत विभिन्न याचिकाओं में पारित आदेश के परिपालन में नगर निगम द्वारा टॉवर एवं बूस्टर कम्पनियों से सूची की जानकारी चाही जा रही है, इसके लिए नगर निगम के बाजार विभाग द्वारा लगातार सूची प्रस्तुत करने तथा माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों का परिपालन करने कम्पनियों से पत्राचार किया जा रहा है। आज इसी क्रम में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार बाजार अधीक्षक एवं लायसेंस शाखा के नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा फिर से आईडिया सेल्युलर लिमिटेड गोरखुपर, वोडाफोन एस्सार स्पेसटेल लिमिटेड को पत्र जारी कर पत्र पावती के साथ हार्ड काफपी में टॉवर एवं बूस्टर के स्थापित वर्ष के अनुसार जानकारी मॉंगी गई है। श्री सिंह ने यह भी पत्र में उल्लेखित किया है कि टॉवर एवं बूस्टर की जानकारी 24 घंटे के भीतर प्रेषित करते हुए नगर विकास में सहयोग प्रदान करें और निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।
बाजार अधीक्षक एवं लायसेंस शाखा के नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिलायंश जीओ इन्फोकोम गोरखपुर के द्वारा टॉवर एवं बूस्टर जानकारी दी गई है, जिसमें 291 स्थलों की सूची अनुसार निगम द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार देयक तैयार किया गया है गणना अनुसार राशि 64 लाख 91 हजार 4 सौ रूपये अनुज्ञप्ति लायसेंस फीस जमा कर अप्रिय कार्यवाही से बचने भी पत्र में निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.