जैन मंदिर के पीछे स्थित रेवा टाउन में चोरी की घटना
कोतवाली थाना अंतर्गत संगम कालोनी में यह चौथी चोरी की घटना
जबलपुर
कोतवाली थाना अंतर्गत संगम कालोनी जैन मंदिर के पीछे स्थित रेवा टाउन निवासी सुनील जैन रिश्तेदारी में नागपुर गये हुये थे आज सुबह जब घर लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था अलमारी टूटी मिली चांदी के बर्तन, भगवान के छत्र,चंवर, पायल,बिछिया,नगद राशि 25 हजार रुपए गायब मिले |
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि एक माह के अंदर कालोनी में यह चौथी चोरी की घटना है यहा के रहवासी चोरियो से परेशान है और पुलिस इस क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दे रही है